कोरोना वायरस के चलते ठप हुआ वृंदावन में करोड़ों का कारोबार, पोशाक-कंठी माला व्यापारियों पर आर्थिक संकट

वृंदावन में कोरोना वायरस के कारण मंदिर बंद होने से दुकानदारों को करोड़ों का नुकसान है। मिठाई, पोशाक, माला कंठी से लेकर रेडीमेड कपड़ों के व्यापारियों ने कोरोना के संकट पर चिंता जताई। कहा कि इससे होने वाले नुकसान की भरपाई कैसे होगी वह नहीं कह सकते हैं।बांके बिहारी मंदिर के पास मिठाई, पोशाक, माला तथा अन्य मिलाकर लगभग 250 दुकानें हैं। यह सभी दुकानें मंदिर और उनमें आने वाले श्रद्धालुओं के कारण ही चलती हैं। 31 तक मंदिरों के बंद रहने के कारण अब इन दुकानदारों ने भी दुकानों का खोलना बंद कर दिया है। इसी प्रकार की स्थिति इस्कॉन तथा शाहजी मंदिर के बाजार की है। इस्कॉन मंदिर के आसपास करीब 34 दुकानें हैं, जिसमें अधिकतर दुकान रेडीमेड कपड़े और नाश्ता आदि की हैं। इसी प्रकार से शाहजी मंदिर तथा रेतिया बाजार में करीब 150 दुकानें हैं फिलहाल यहां की लगभग सभी दुकानें बंद हैं। यहां के दुकानदारों का कहना है कि यदि अधिक दिन तक बाजार बंद रहा तो दुकानदारों को काफी आर्थिक नुकसान होगा।


श्रद्धालुओं पर टिका है वृंदावन को व्यापार 
वृंदावन का व्यापार श्रद्धालुओं पर टिका है। वर्तमान में श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है लेकिन कोरोना जैसी महामारी के बचाव के लिए हम सब एकजुट हैं। - आलोक बंसल, अध्यक्ष, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल 


दुकानदारों की होती थी लाखों की बिक्री
वन महाराज का बाजार रेडीमेड कपड़े तथा अन्य विदेशियों को बेची जाने वाले सामान के लिए प्रसिद्ध है और यहां से विदेशियों से दुकानदारों को लाखों की आमदनी होती थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए बाजार बंदी से सबको बड़ा नुकसान हो रहा है।- आशु गौतम, वन महाराज व्यापार एसोसिएशन


शाहजी मंदिर से जुड़े बाजार में कंठी माला का काम काफी बड़े स्तर पर होता है। इसके अलावा अन्य दुकानें तथा कुछ होटल आदि भी हैं। बाजार बंद होने से सबको भारी नुकसान हो रहा है। - बाबी अग्रवाल, महामंत्री, नगर उद्योग व्यापार मंडल समिति


बिहारी जी मंदिर के दुकानदारों को सर्वाधिक नुकसान
कोरोना के कारण ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास के दुकानदारों को बड़ा नुकसान हो रहा है। विशेष रूप से नाश्ता तथा मिठाई की दुकानदारों का तो खाने पीने का सामान भी बेकार हो जाएगा। - आशीष अग्रवाल पेड़ावाले, बिहारी जी मंदिर